मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2025 8:37 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड: ब्लॉक स्तर पर तीन सदस्यीय समिति बनेगी

उत्तराखंड में पीएम-श्री विद्यालयों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक स्तर पर तीन सदस्यीय समिति बनाई जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता वाली यह समिति निर्माण और खरीद-फरोख्त की निगरानी करेगी।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों के निर्माण और मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने आपदा मोचन निधि से 20 करोड़ रुपये जारी किए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिला शिक्षा समिति की अध्यक्षता में प्रस्ताव शीघ्र भेजकर निर्माण कार्य पूरे कराए जाएं।

डाॅक्टर रावत ने कहा कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि 15 सितम्बर तक डीबीटी के माध्यम से छात्रों के खातों में स्कूल बैग, जूते, ड्रेस और साइकिल की खरीद के लिए अनिवार्य रूप से भेजी जाए।

उन्होंने अधिकारियों को आवासीय स्कूलों, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय और अन्य संस्थानों का नियमित निरीक्षण कर भोजन, साफ-सफाई और आवासीय व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

 
 
 
 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला