प्रदेशभर में आज जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। बागेश्वर में आज श्री कृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर सुबह से ही द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ है। नगर के दुग बाजार स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव, आरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के लोगों ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा। उधर, लक्ष्मी आश्रम कौसानी में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर मंचन किया गया।
उधर, हरिद्वार में जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिले के प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। कनखल स्थित राधा कृष्ण मंदिर अति प्राचीन मंदिर है यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। इसके अलावा बड़ा अखाड़ा, उदासीन में भी परंपरागत रूप से जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से बनाई जाती है जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव-2024 के समापन समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर श्री धामी ने कहा कि जनमाष्टमी का पर्व हमें सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।