उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आज सुबह एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक से टकरा गई।
सभी हरियाणा के फरीदपुर क्षेत्र के निवासी थे और परिवार के एक दिवंगत सदस्य की अस्थियों के विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायल व्यक्ति के उपचार को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और साथ ही उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।