मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 14, 2024 9:33 अपराह्न | PCS | Public Service Commission | Uttar Pradesh

printer

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा-2024 एक पाली में कराने का निर्णय लिया

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा-2024 एक पाली में कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में विदयार्थियों की मांग का संज्ञान लेते हुए, आयोग को  यह परीक्षा एक दिन में कराने के संबंध में, विदयार्थियों से संवाद और समन्वय कर आवश्यक निर्णय लेने को कहा है। आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के लिए एक समिति गठित की  है। समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

23 और 24 दिसंबर को तीन पालियों में होने वाली समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। समिति जल्द ही यह तय करेगी कि इन परीक्षाओं को कब कराया जाए।

यूपीपीएससी अभ्यर्थी इस साल परीक्षा को दो दिन में कराने के राज्य लोक सेवा आयोग के फैसले का विरोध कर रहे हैं। परीक्षाएं 7 और 8 दिसंबर को दो पालियों में होनी थीं। आयोग ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत के बाद यह फैसला लिया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला