उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में कल शाम एक खदान धंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। खदान में दस से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल और स्थानीय प्रशासन की बचाव टीमें फंसे हुए मज़दूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने संवाददाताओं को बताया कि ओबरा के बिल्ली मारकुंडी गाँव में कृष्णा खदान के अंदर एक दीवार अचानक ढह गई, जिससे मज़दूर फंस गए। मृतक का शव बरामद कर लिया गया है।