उत्तर प्रदेश में लखनऊ जिले के काकोरी क्षेत्र में एक रोडवेज बस के पलट जाने से पाँच लोगों की मौत हो गई और 10 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा कल देर शाम हुआ जब हरदोई जिले से आ रही बस अनियंत्रित होकर एक पानी के टैंकर से टकरा गई और फिर 20 फुट गहरी खाई में गिर गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा था और उस हिस्से पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
लखनऊ के पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि हादसे में पाँच लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से दुर्घटना से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराने को कहा है।