मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 10, 2024 12:48 अपराह्न | Accident | Unnao | Uttar Pradesh

printer

उत्तर प्रदेश: उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई दुर्घटना के संबंध में जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर 

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बांगरमऊ के निकट आज सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक दुग्‍ध टैंकर से एक डबल डेकर बस की टक्कर हो जाने से कम से कम 18 लोगों की मृत्‍यु हो गई और 19 लोग घायल हो गए। यह बस दिल्ली से बिहार के सीतामढ़ी जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस काफी क्षतिग्रस्त हो गई और लोग बस से बाहर जा गिरे। पुलिस और अन्य आपातकालीन कर्मी पीड़ितों को वहां से निकालने के लिए घटनास्‍थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर हैं-0515-2970767, 9651432703, 9454417447, 8887713617 और  8081211289

उन्नाव के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है  जबकि पांच घायल यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेज दिया गया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सड़क दुर्घटना में मरने वालों के प्रति दुख व्‍यक्‍त किया है। राष्ट्रपति मुर्मु ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वे इस खबर से बहुत दुखी हैं। उन्‍होंने इस घटना में मरने वालों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। उन्‍होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन राज्य सरकार की निगरानी में पीड़ितों की हरसंभव सहायता कर रहा है। उन्‍होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। श्री मोदी ने उन्नाव दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये देने की भी घोषणा की। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी इस दुर्घटना पर शोक व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने घायलों के उचित उपचार कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी इस दुर्घटना पर शोक व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने घायलों के उचित उपचार कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला