मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 11, 2024 2:09 अपराह्न | Floods | Shahjahanpur | Uttar Pradesh

printer

उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में बचाव एवं राहत अभियान में मदद के लिए सेना को बुलाया गया

 

उत्तर प्रदेश में बचाव एवं राहत अभियान में मदद के लिए सेना को बुलाया गया है। मध्य सूर्या कमांड ने बचाव कार्य में मदद के लिए दो टुकड़ियां शाहजहांपुर जिले में भेजी हैं। गर्रा और खन्नौत नदी की धारा में 264 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तराई क्षेत्र के श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि 12 जिलों के 633 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। ये जिले हैं- लखीमपुर खीरी, सीतापुर, पीलीभीत, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, बाराबंकी, गोंडा, बलिया, सिद्धार्थनगर, शाहजहांपुर और कुशीनगर। बाढ़ के कारण हजारों एकड़ कृषि भूमि पानी में डूब गई है और करीब 8 लाख लोग प्रभावित हैं। मैलानी जंक्शन को गोंडा से जोड़ने वाला रेल मार्ग जलमग्न हो गया है जबकि बाराबंकी को गोंडा, बहराईच और अन्य नेपाल सीमावर्ती जिलों से जोड़ने वाले एल्गिन रोड पुल में दरारें आ गई हैं। बचाव और राहत टीमों द्वारा 10 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।