मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 18, 2024 1:55 अपराह्न | BJP | sudhanshu trivedi

printer

राजनीतिक फायदे के लिए हिंसा और हत्या जैसे शब्दों का प्रयोग करना निराशाजनक है: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि राजनीतिक फायदे के लिए कुछ पार्टियों द्वारा हिंसा और हत्या जैसे शब्दों का प्रयोग करना निराशाजनक है। नई दिल्‍ली में आज संवाददाता सम्‍मेलन में श्री त्रिवेदी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी के लेख का जिक्र किया जिसमें नकारात्‍मक माहौल और सुरक्षा गतिविधियों तथा इनके देश में प्रभाव की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया है। उन्‍होंने कहा कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला और अमरीका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प पर हाल ही के हमले से स्थिति की गंभीरता का पता चलता है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हिंसा भड़काने वाले शब्दों और भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कई बार श्री मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।