नवम्बर 22, 2025 8:37 पूर्वाह्न | America | Donald J. Trump | White House

printer

अमरीका: राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर ज़ोहरान ममदानी से मुलाकात की

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर ज़ोहरान ममदानी से मुलाकात की। मीडिया को जानकारी देते हुए राष्ट्रपति ट्रम्प ने विश्वास व्यक्त किया कि ममदानी अच्छा काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक शानदार मुलाकात थी और उनका प्रशासन एक मज़बूत और बेहद सुरक्षित न्यूयॉर्क बनाने में उनकी मदद करेगा। श्री ममदानी ने इस सार्थक बैठक के लिए अमरीका के राष्ट्रपति का आभार व्‍यक्‍त किया और कहा कि यह बैठक असहमति के मुद्दों पर नहीं, बल्कि न्यूयॉर्कवासियों की सेवा के साझा उद्देश्य पर केंद्रित थी।