मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 23, 2025 1:48 अपराह्न | Elon musk | USA | White House

printer

अमरीका: एलन मस्क ने सरकारी कर्मचारियों को पिछले सप्ताह की अपनी गतिविधियों की रिपोर्ट देने को क​हा

 
 
अमरीका में व्हाइट हाउस के सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख एलन मस्क ने घोषणा की है कि सरकारी कर्मचारियों को पिछले सप्ताह की अपनी गतिविधियों का दस्तावेजीकरण करना होगा अन्यथा उन्हें त्यागपत्र देना पड़ेगा। टेस्ला अरबपति द्वारा कल एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में जारी किए गए निर्देश में संघीय कर्मचारियों को किसी भी वर्गीकृत जानकारी को छोड़कर, अपनी उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए पांच बुलेट बिंदुओं के साथ एक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। रिपोर्ट कल आधी रात तक प्रस्तुत की जा सकती है।  
 
सरकारी कर्मचारियों की संख्या घटाने की सरकार की पहल ने पूरे देश में विवाद को जन्म दे दिया है। सरकारी कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लॉइज ने ईमेल के माध्यम से बर्खास्तगी को उचित ठहराने के श्री मस्क के दृष्टिकोण को चुनौती दी है।