मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 4, 2025 7:56 पूर्वाह्न | Canada | Donald Trump | Maxico | Tariffs | USA

printer

अमरीका: कनाडा और मैक्सिको के उत्पादों पर आज से लागू किया जाएगा 25 प्रतिशत शुल्‍क

 
 
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने पुष्टि की है कि कनाडा और मैक्सिको के उत्पादों पर योजना के अनुसार आज से ही 25 प्रतिशत शुल्‍क लागू किया जाएगा। श्री ट्रम्प ने कल व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि व्यापार वार्ता के संबंध में मेक्सिको या कनाडा के लिए कोई जगह नहीं बची है।
 
 
इस फैसले की संभावना महीनों से थी लेकिन आधिकारिक तौर पर लागू होने की खबर के बाद से अमरीकी शेयर बाज़ार में गिरावट देखी गई।
 
 
इसके अलावा चीन से आने वाले सामान पर भी 10 फीसदी शुल्‍क बढ़ सकता है। इसका मतलब है कि अमरीका अपने तीन सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों की व्यापार लागत बढ़ा रहा है।
 
 
चीनी आयात पर 10 प्रतिशत कर लगाने का अर्थ है कि अमरीका में अब चीन के उत्‍पादों पर कम से कम 20 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा।
 
 
इन तीनों देशों ने पहले ही कहा है कि शुल्‍क बढ़ाने के जवाब में वे अमरीका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेंगे, जिससे व्यापारि‍क लड़ाई और तेज़ होने की संभावना बढ़ गई है।
 
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि बढ़ता हुआ अमरीकी शुल्‍क हमारे अस्तित्व के लिए खतरा है और कनाडा में हजारों नौकरियां खतरे में हैं।
 
उधर, मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने कल कहा कि मेक्सिको का सम्मान किया जाना चाहिए।