मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 20, 2025 2:12 अपराह्न | India | J. D. Vance | US Vice President

printer

अमरीका के उप-राष्ट्रपति जे.डी. वैंस कल से भारत की चार दिन की यात्रा पर रहेंगे

अमरीका के उपराष्ट्रपति जेम्‍स डेविड वैंस कल भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति वैंस की यह पहली भारत यात्रा है। उनके साथ पत्‍नी उषा वैंस और अमरीका के कई वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे।

वे कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करेंगे। उपराष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधिमंडल के दिल्ली में अन्य कई कार्यक्रम भी होंगे। 

दोनों देश आपसी संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोनों पक्ष प्रधानमंत्री मोदी की अमरीका यात्रा के दौरान इस वर्ष 13 फरवरी को जारी भारत-अमेरिका संयुक्त वक्तव्य पर अमल की समीक्षा भी करेंगे। दोनों देश आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विमर्श करेंगे।

 

वे जयपुर और आगरा भी जाएंगे। दोनों देश आपसी संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोनों पक्ष प्रधानमंत्री मोदी की अमरीका यात्रा के दौरान इस वर्ष 13 फरवरी को जारी भारत-अमेरिका संयुक्त वक्तव्य पर अमल की समीक्षा भी करेंगे। दोनों देश आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विमर्श करेंगे।

और अमरीका वापस लौटने से पहले उनका जयपुर और आगरा जाने का भी कार्यक्रम है।