यमन में, अमरीका ब्रिटेन गठबंधन ने कल होदेइदाह प्रांत पर चार हवाई हमले किए। हौथी संचालित अल-मसीरा टीवी ने बताया कि यह हमले प्रांत के उत्तर-पश्चिम में लाल सागर के तटीय जिले अल्लुहया में हुए। अमरीका ब्रिटेन गठबंधन ने अभी तक हवाई हमलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हौथी टेलीविजन के हवाले से शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि ये हमले गठबंधन द्वारा लाल सागर में यमन के द्वीप कामरान को निशाना बनाकर किए गए चार अन्य हमलों के तुरंत बाद हुए।
सशस्त्र हौथी समुदाय ने उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमनी सरकार को राजधानी सना से बाहर कर दिया। पिछले साल नवंबर से हौथी गजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल से जुड़े जहाजों को बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बना रहा है।