जनवरी 15, 2026 8:38 पूर्वाह्न

printer

अमरीका लगाएगा पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित 75 देशों के लिए आप्रवासी वीज़ा प्रक्रिया पर रोक

अमरीका ने पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित 75 देशों के लिए अप्रवासी वीज़ा प्रक्रिया पर रोक लगाने की घोषणा की है। विदेश विभाग ने कहा कि इन देशों के अप्रवासी अमरीका में अस्वीकार्य दरों पर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर यहां आर्थिक रूप से भार बन जाते हैं। अमरीका ने कहा है कि जब तक अप्रवासी आर्थिक लाभ उठाना बंद नहीं करते तब तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा।

इससे पहले, अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि कोई भी देश लाखों लोगों को शरण देने और उनकी शिक्षा तथा स्वास्थ्य देखभाल का खर्च वहन नहीं कर सकता। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि अगले महीने की 1 तारीख से शरणार्थी शहरों को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।