सितम्बर 19, 2025 8:53 पूर्वाह्न | Chabaharport | Iran | US

printer

अमरीका ने ईरान के चाबहार बंदरगाह पर परिचालन प्रतिबंधों में दी गयी छूट रद्द की

अमरीका ने ईरान के चाबहार बंदरगाह पर परिचालन प्रतिबंधों में दी गयी छूट रद्द कर देने की घोषणा की है। यह छूट वर्ष 2018 में दी गयी थी। अमरीकी विदेश विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बंदरगाह पर परिचालन से जुड़े लोगों पर ईरान स्‍वतंत्रता और परमाणु अप्रसार अधिनियम के तहत प्रतिबंध लागू रहेगा। यह निर्णय इस वर्ष 29 सितम्‍बर से प्रभावी होगा।
 
 
अमरीकी प्रशासन ने कहा कि  छूट हटाने का फैसला ईरानी शासन के खिलाफ दबाव बनाने की राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प की नीति के अनुरूप लिया गया है।
 
 
इस वर्ष मई में भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह परिचालन से संबंधित दस वर्ष के समझौते पर हस्‍ताक्षर किए थे। इसके अंतर्गत भारत, ओमान की खाड़ी में बंदरगाह के बुनियादी ढांचा विकास के लिए 25 करोड डॉलर की ऋण सुविघा उपलब्‍ध कराएगा।