मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 26, 2024 9:19 पूर्वाह्न | America | India

printer

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस साल भारत में होने वाले क्वाड देशों के वार्षिक शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग 

 

व्हाइट हाउस ने सूचित किया है कि अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस साल भारत में होने वाले क्वाड देशों के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने वॉशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि श्री बाइडन राष्‍ट्रपति चुनाव की दौड़ में नहीं हैं, इसलिए वह ऐसे अनेक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं जिनमें पहले उनका जाना तय नहीं था। भारत इस वर्ष क्‍वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। क्‍वाड देशों में ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत और अमरीका शामिल हैं। अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के पहले 100 दिनों में, श्री बाइडन ने वर्ष 2020 में क्‍वाड देशों का एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन आयोजित किया था। तब से क्‍वाड नेता बारी-बारी से हर वर्ष शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं।