अमरीका के राष्ट्रपति जो.बाइडेन में केरल के वायनाड में भीषण भूस्खलन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। कल जारी बयान में श्री बाइडेन ने इस आपदा से ग्रस्त सभी लोगों के प्रति अपनी पत्नी की ओर से भी संवेदना प्रकट की।
Site Admin | अगस्त 2, 2024 10:18 पूर्वाह्न | Joe Biden | Kerala | WAYANAD
केरल के वायनाड में भीषण भूस्खलन पर अमरीका के राष्ट्रपति जो.बाइडेन ने गहरी संवेदना व्यक्त की
