जून 19, 2024 8:52 पूर्वाह्न | America | Citizenship | Joe Biden

printer

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लगभग पांच लाख प्रवासियों को नागरिकता देने के लिए नए प्रयास करने की घोषणा की

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन सैकड़ों प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करने का रास्ता निकालने के लिए नए प्रयास की घोषणा की है उन्होंने अमरीकी नागरिकों से विवाह किया है लेकिन उन्हें कानूनी तौर पर देश में रहने का अधिकार नहीं है। इस कार्रवाई से लगभग पांच लाख प्रवासियों को उनके देश वापस भेजने से बचाया जा सकेगा। जो बाइडेन का यह कदम उनके प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप की उस योजना के एकदम विपरीत है जिसके तहत बड़े पैमाने पर प्रवासियों को उनके देश वापस भेजा जाना था। नई नीति से उन लोगों को देश में रहने की अनुमति मिल जाएगी, जो कम से कम 10 वर्ष से वहां हैं और किसी अमरीकी नागरिक से विवाह कर चुके हैं और उनके बच्चे भी हैं। ऐसे लोगों को देश छोड़े बगैर स्थाई निवास के लिए आवेदन करने की अनुमति मिलेगी।

 
व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान श्री बाइडेन ने कहा कि यह आदेश इस वर्ष गर्मियों से लागू होगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इससे उन लोगों को कोई लाभ नहीं होगा जो हाल ही में इस देश में आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इससे उन लोगों की मदद होगी जो करों का भुगतान कर रहे हैं और हमारे देश के लिए तथा अपने परिवार के सदस्यों के लिए योगदान कर रहे हैं।