अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने रक्षा खर्च में बढ़ोतरी न कर पाने के कारण स्पेन को नाटो से निष्कासित करने का सुझाव दिया है। व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि कोई भी बहाना स्वीकार्य नहीं है।
नाटो के सदस्य जून 2035 तक अपना सैन्य खर्च, सकल घरेलू उत्पाद के 5 प्रतिशत तक बढ़ाने पर सहमत हुए थे। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इस लक्ष्य को अस्वीकार कर दिया और इसे देश के कल्याण और विश्व दृष्टिकोण के साथ असंगत बताया।