मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 5, 2025 11:45 पूर्वाह्न | BillGates | DonaldTrump | MarkZuckerberg | TimCook

printer

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने बिल गेट्स, टिम कुक और मार्क जुकरबर्ग सहित 12 से अधिक हस्तियों से मुलाक़ात की

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने कल रात तकनीक जगत की दिग्गज हस्तियों से मुलाक़ात की। बैठक में, मुख्य रूप से अमरीका में निवेश और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी यांत्रिक मेधा पर चर्चा हुई। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने प्रत्‍येक मुख्य कार्यकारी अधिकारी से पूछा कि उनकी कंपनी अमरीका में कितना निवेश कर रही है।

 

बैठक में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, एप्‍पल के टिम कुक और मेटा के मार्क जुकरबर्ग सहित 12 से अधिक हस्तियों ने भागीदारी की। कार्यक्रम में, भारतीय मूल के पांच अधिकारी भी शामिल थे। इनमें माइक्रोसॉफ्ट के सत्‍य नडेला, गूगल के सुंदर पिचाई, माइक्रॉन के संजय मेहरोत्रा, टिबको के विवेक राणादिवे और पलान्टिर के श्‍याम शंकर शामिल हैं।

   

बैठक में, टेस्‍ला और स्‍पेस एक्‍स के मालिक और ट्रंप के पूर्व निकट सहयोगी एलन मस्‍क उपस्थित नही थे।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला