मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 4, 2025 2:04 अपराह्न | Donald Trump | Ukraine | USA | Volodymyr Zelensky

printer

अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्‍य सहायता रोकी

 
 
अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्‍य सहायता रोक दी है। व्‍हाइट हाउस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि राष्‍ट्रपति ट्रंप ने स्‍पष्‍ट किया है कि अमरीका शांति पर ध्‍यान केंद्रित कर रहा है। वे अपने सहयोगियों से भी इस प्रकार की वचनबद्धता की आशा करते हैं। खबरों के अनुसार अधिकारी ने बताया कि अमरीका सहायता पर रोक लगा रहा है और इस सहायता की समीक्षा यह सुनिश्चित करने के लिए कर रहा है कि यह इसके समाधान में योगदान कर रही है।
 
 
व्‍हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदोमीर जेलेंस्‍की और राष्‍ट्रपति ट्रंप और उनके डिप्‍टी के बीच चकित करने वाले सार्वजनिक विवाद के कुछ दिनों बाद यह कदम उठाया गया है। इस घटनाक्रम से रूस के साथ शांति वार्ता पर सहमत होने को लेकर यूक्रेन पर दबाव बढ़ने की संभावना दिख रही है।
 
 
श्री ट्रंप ने कल युद्ध समाप्‍त होने को लेकर यूक्रेन के राष्‍ट्रपति की टिप्‍पणी की आलोचना की। इस टिप्‍पणी में श्री जेलेंस्‍की ने कहा कि युद्ध समाप्ति की संभावना अभी भी बहुत, बहुत दूर दिखती है। अमरीका यूक्रेन की सैन्‍य सहायता का सबसे बड़ा स्रोत रहा है। इसके तहत अमरीका तीन वर्ष पहले रूस द्वारा विशेष सैन्‍य अभियान शुरू किए जाने के बाद यूक्रेन को हथियार, अन्‍य उपकरण और वित्तीय सहायता देता रहा है।