खराब मौसम और सहायता वितरण में समस्याओं के कारण लंगर डालने में विफल रहने से गज़ा के तट पर अमरीकी सेना का मानवीय तटबंध जल्द ही बंद हो जाएगा। अमरीकी प्रशासन ने घोषणा की है कि यह सहायता अब इस्राइल के अशदोद बंदरगाह से भेजी जायेगी।
इससे पहले मार्च महीने में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की थी कि तटबंध की स्थापना गजा के 23 लाख निवासियों को सहायता देने में मदद करने के लिए की गई थी। मई महीने में इसका परिचालन शुरू होने के बाद इस तटबंध से 8 हजार 100 मीट्रिक टन की सहायता भेजी है।