मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 27, 2024 12:51 अपराह्न | America | Pakistan

printer

अमरीका के प्रतिनिधि सदन ने पाकिस्तान के आम चुनावों में लोकतंत्र और मानवाधिकारों के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया

अमरीका के प्रतिनिधि सदन ने पाकिस्तान के आम चुनावों में लोकतंत्र और मानवाधिकारों के समर्थन में एक द्विदलीय प्रस्‍ताव पारित किया है। सदन ने इस मामले में एक विस्तृत और स्वतंत्र जांच का आह्वान भी किया है। पाकिस्तान में लोकतंत्र और मानवाधिकारों के प्रति समर्थन देने वाले प्रस्ताव में 2024 के आम चुनावों में किसी प्रकार की अनियमितताओं की दावेदारी में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के महत्‍व पर बल दिया गया है।

इस बीच प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इसकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति और चुनावी प्रक्रिया की अपूर्ण समझ से इसकी उत्पत्ति हुई है। यह प्रस्ताव 85 प्रतिशत सदन के सदस्यों की भागीदारी से पारित किया गया है। उनमें से 98 प्रतिशत सदस्यों ने इसके समर्थन में मतदान किया है।

पाकिस्तान में इस वर्ष आठ फरवरी को आम चुनाव कराया गया था। इस चुनाव में अनियमितताओं के आरोप लगे, इंटरनेट बंद होने की घटनाएं हुईं, मतदान में धांधली देखी गई और देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से हिंसक घटनाओं की खबरें मिलीं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला