मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 2, 2025 8:41 पूर्वाह्न

printer

यमन में हूतियों के कब्‍जे वाले इलाकों में अमरीकी हमले जारी, होदेइदाह में तीन लोग मारे गए

यमन में हूतियों के कब्‍जे वाले इलाकों में अमरीकी हमले जारी हैं। पश्चिमी प्रांत होदेइदाह में इन ह‍मलों में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं। हमलों में मनसूरिया जिले में एक जल परियोजना और उसके भवन को निशाना बनाया गया। अमरीका ने पश्चिमोत्तर प्रांतों हाजा और सादा में भी कई जगहों पर बमबारी की है।