महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा है कि आगामी नासिक त्र्यम्बेकश्वर कुंभ मेला भव्य, दैवीय और अविस्मणीय होगा, जो दुनिया को मंत्रमुग्ध करेगा। मुख्यमंत्री ने एक समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य सरकार मेले को सुरक्षित, स्वच्छ और आध्यात्मिक परिवेश में सुधार करने के लिए सभी प्रयास कर रही है।
श्री फडणवीस ने पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की जन्मस्थली चौन्डी के विकास के लिए 681 करोड रूपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नासिक- त्र्यम्बेकश्वर में परम्परागत घाटों का पुनरोद्धार तथा सुविधाओं में सुधार सरकार की प्रतिबद्धता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोदावरी नदी को स्वच्छ और प्रवाह में रखना मुख्य उद्देश्य है।
सीवेज शोधन संयंत्र परियोजनाएं शुरू की गई हैं जिससे नदियों में प्रदूषित जल जाने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि योजना में अखाडा और संत शामिल रहेंगे। उनका अनुभव मूल्यवान है।