दिल्ली विश्वविद्यालय कुलपति ने सार्वजनिक स्वास्थ्य में माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स की भूमिका की सराहना की

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने सार्वजनिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाने में माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

 

उन्‍होंने यह बात राजधानी में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन- माइक्रोकॉन 2025 में कही। इस सम्मेलन का उद्देश्‍य नैदानिक ​​सूक्ष्म जीव विज्ञान, संक्रमण नियंत्रण और जन स्वास्थ्य में नवीनतम प्रगति पर केंद्रित था।

 

इसमें देशभर के लगभग 150 संस्थानों से आए एक हजार आठ सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा विशेषज्ञों द्वारा 26 से अधिक कार्यशालाएं और निरंतर चिकित्सा शिक्षा सत्र भी आयोजित किए गए। सम्‍मेलन में देश के अग्रणी वैज्ञानिक, डॉक्टर और विशेषज्ञ भी शामिल थे।