संयुक्त राष्ट्र 12 फरवरी को बांग्लादेश में होने वाले संसदीय चुनावों के लिए पर्यवेक्षक नहीं भेजेगा। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र, महासभा या सुरक्षा परिषद के आदेश पर ही चुनाव पर्यवेक्षकों को तैनात करता है। हालांकि, प्रवक्ता ने कहा कि ढाका स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय अलग से मंजूरी मिलने पर तकनीकी सहायता प्रदान कर सकता है। इस बीच, ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल बांग्लादेश ने विदेशी पर्यवेक्षकों के लिए ठहरने की सुविधाओं को बढ़ाने की चुनाव आयोग की योजना की आलोचना की है। कार्यकारी निदेशक इफ्तेखारुज्जमान ने कहा कि यह कदम भेदभावपूर्ण और विरोधाभासी है। उन्होंने कहा कि घरेलू पर्यवेक्षकों को इसी तरह की सहायता क्यों नहीं दी जाती है। उन्होंने कहा कि यह प्रथा चुनाव की विश्वसनीयता और निष्पक्षता पर संदेह पैदा कर सकती है।
Site Admin | जनवरी 6, 2026 9:12 अपराह्न | United Nations
संयुक्त राष्ट्र 12 फरवरी को बांग्लादेश में होने वाले संसदीय चुनावों के लिए पर्यवेक्षक नहीं भेजेगा