केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने आज नई दिल्ली में कपड़ा उद्योग परिषद के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। इस दौरान श्री सिंह ने कपड़ा उद्योग से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की और कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों से सुझाव मांगे। उन्होंने सभी हितधारकों से अपने मुद्दों के साथ-साथ समाधान भी भेजने का आग्रह किया। केंद्रीय कपड़ा मंत्री का पदभार संभालने के बाद श्री गिरिराज सिंह की यह पहली बैठक थी। इस अवसर पर कपड़ा राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Site Admin | जून 20, 2024 2:04 अपराह्न | Giriraj Singh | Textiles
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कपड़ा उद्योग परिषद के प्रतिनिधियों से कई मुद्दों पर की चर्चा
