मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 6, 2025 5:23 अपराह्न | Nitin Gadkari | traffic rules | Transport and

printer

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छात्रों से यातायात नियमों का पालन करने का किया आग्रह

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छात्रों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया है, ताकि सड़कें न केवल अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी सुरक्षित बन सकें। मुंबई में एनएचएआई द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान 2025 के ‘सुरक्षा रीलोडेड’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि पिछले वर्ष सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है और उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं और इसके पीड़ितों से संबंधित विभिन्न आँकड़े साझा किए। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि पिछले वर्ष स्कूल और संस्थागत क्षेत्रों में दस हजार लोगों की जान चली गई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों में अपने माता-पिता और अपने आस-पास के लोगों को प्रभावित करने की शक्ति होती है। श्री गडकरी ने दोहराया कि यदि बच्चे नियमों का पालन करने की शपथ लेते हैं, तो वे न केवल खुद को सुरक्षित रखेंगे बल्कि दूसरों की सुरक्षा में भी मदद करेंगे।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला