केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में सिक्किम के बागवानी महाविद्यालय के नए प्रशासनिक और शैक्षणिक भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि 52 करोड़ रुपये की यह परियोजना सिक्किम और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र के विद्यार्थियों और किसानों को नई दिशा दिखाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी न केवल फसल पैदावर से जुडी तकनीक सीखेंगे बल्कि प्रसंस्करण, पैकेजिंग, विपणन और निर्यात के बारे में भी गहन जानकारी प्राप्त करेंगे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह परिसर राज्य को हरित अर्थव्यवस्था का आदर्श बनाने में सहायक होगा।
श्री चौहान ने सिक्किम में कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि इसके लाभों को अधिकतम करने के प्रयास किए जाएँगे। इस बात पर ज़ोर दिया कि देश में जैविक खेती बढ़ रही है और यह समय की माँग है। उन्होंने सिक्किम को प्राकृतिक सौंदर्य और अद्वितीय जलवायु वाला एक अद्भुत राज्य बताया और कहा कि इसमें एवोकाडो, कीवी, बड़ी इलायची, ऑर्किड और अदरक, हल्दी, टमाटर और पत्तागोभी जैसी सब्जियों की अपार संभावनाएँ हैं। उन्होंने जैविक खाद्य पदार्थों के उत्पादन और मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, बाँस और औषधीय पौधों जैसी गैर-पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सिक्किम के किसानों की भी प्रशंसा की।