मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 27, 2025 1:43 अपराह्न | Bharat Calling Conference | Mumbai | Piyush Goyal

printer

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में ‘भारत कॉलिंग सम्मेलन 2025’ का उद्घाटन किया

 
 
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज मुंबई में ‘भारत कॉलिंग सम्मेलन 2025’ का उद्घाटन किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और आत्मनिर्भर भारत समेत सरकार की रणनीतिक पहलें नवाचार और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा दे रही है। उन्‍होंने कहा कि पहले उत्पादों की गुणवत्ता बड़ी चिंता का विषय थी लेकिन आज देश गुणवत्ता क्रांति के महत्‍वपूर्ण पडाव पर है। उन्‍होंने कहा कि हमें आधुनिक विनिर्माण तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता है। श्री गोयल ने कहा कि व्यापार और वाणिज्य में स्थिरता एक महत्वपूर्ण पहलू है और किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए समावेशी विकास भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि कौशल निर्माण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाता है और इससे रोजगार में वृद्धि होती है।
 
 
श्री गोयल ने कहा कि सरकार पर निर्भर रहने के बजाय हमें अपनी दक्षता को बढ़ाने की जरूरत है। यह सम्मेलन इस बात पर प्रकाश डालता है कि किस तरह भारत वैश्विक आर्थिक विकास में सबसे आगे खड़ा है।