मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 23, 2025 7:41 पूर्वाह्न | Dr. Jitendra Singh | Health | Healthcare

printer

केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने सरकारी और गैर-सरकारी अस्‍पतालों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया

 

केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने अच्‍छे इलाज के लिए सरकारी और गैर-सरकारी अस्‍पतालों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया है। उन्‍होंने कहा है कि परस्‍पर समन्‍वय के कारण ही निजी अस्‍पताल सफल रहे हैं। डॉक्‍टर सिंह ने कहा कि केन्‍द्र सरकार अस्‍पतालों और नर्सिंग होम के बीच सहयोग को बढ़ावा दे रही है, ताकि दूर-दराज के लोगों को बीमारियों की रोकथाम में मदद मिल सके। उन्‍होंने यह बात कल जम्‍मू-कश्‍मीर के अख़नूर में नीलकंठ हेल्‍थ केयर एण्‍ड हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुए कही। डॉक्‍टर सिंह ने यह भी कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने देश में डेढ़ लाख आरोग्‍य केन्‍द्र खोले हैं। उन्‍होंने बताया कि आयुष्‍मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना है।