मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 20, 2024 5:49 अपराह्न | Ministry of Coal

printer

केन्‍द्रीय मंत्री जी. किशन  रेड्डी  ने नई दिल्‍ली में कोयला मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की

केन्‍द्रीय कोयला और खदान मंत्री जी0 किशन रेड्डी ने आज नई दिल्‍ली में कोयला मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें कैप्टिव और व्यावसायिक कोयला खंडों के प्रबंधन की समीक्षा की गई। बैठक में राज्‍य सरकार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री सहित संबंधित अधिकारियों तथा कोयला व्यापार में लगे लोगों के बीच समन्वय बनाये रखने की जरूरत पर बल दिया गया। इसमें आवंटित कोयला खंडों में जल्‍द से जल्‍द काम शुरू किये जाने की जरूरत पर बल दिया गया।

 

कोयला क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए ज्यादा से ज्यादा कोयला उत्पादन और इसके आयात को कम करने की जरूरत है। फिलहाल कोयला मंत्रालय एक सौ 61 कोयला खंडों की नीलामी कर चुका है, जिनकी क्षमता पांच सौ 75 मीट्रिक टन है। इनमें से 58 खंडों में खदान की अनुमति मिल चुकी है और 54 खंडों में कोयला उत्पादन शुरू हो गया है। पिछले वर्ष इन कोयला खंडों से कुल एक सौ 47 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन हुआ है, जो देश में कुल कोयला उत्पादन का 15 प्रतिशत है।

 

 

ReplyForward

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला