जुलाई 15, 2024 4:35 अपराह्न | Kargil Vijay Diwas | Kiren Rijiju

printer

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आगामी कारगिल विजय दिवस के अवसर द्रास में ऑपरेशन विजय के सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

 

 

लद्दाख में संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को आगामी कारगिल विजय दिवस के अवसर पर द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर ऑपरेशन विजय के जांबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस यात्रा में उन्‍होंने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदान को याद किया।

    श्री रिजिजू ने सेना के जवानों के साथ बातचीत की और उनके समर्पण तथा सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।

    श्री रिजिजू ने कहा कि सैनिकों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए और राष्ट्र शांति से अस्तित्व में है। इसलिए, प्रत्येक भारतीय को अपने जीवनकाल में एक बार भारत के नायकों को सम्मान देने के लिए यहां अवश्य आना चाहिए।