संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दुर्व्यवहार की निंदा की है। संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में श्री रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने के लिए कांग्रेस को तीन घंटे 48 मिनट का समय दिया गया था। उन्होंने कहा कि कल लोकसभा में चर्चा के दौरान मणिपुर के एक सांसद को बोलने का समय दिया गया। हालाँकि, कांग्रेस सदस्यों ने जानबूझकर चर्चा के दौरान मणिपुर के अपने ही सांसद को बोलने का समय नहीं दिया।
श्री रिजिजू ने कहा कि यह पहले से तय था कि प्रधानमंत्री आज शाम चार बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे, लेकिन कांग्रेस की मंशा उजागर हो गई क्योंकि उसने अपने ही सांसद को बोलने नहीं दिया। श्री रिजिजू ने कांग्रेस की इसके लिए भी आलोचना की कि जब भी संसद में प्रधानमंत्री भाषण देते है, कांग्रेस उसे सुनना नहीं चाहती।