मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 27, 2025 1:40 अपराह्न | Chennai | Kinjarapu Ram Mohan Naidu | Udan Cafe

printer

केंद्रीय मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया

 

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने आज चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री नायडू ने कहा कि इस तरह के कैफे देश के सभी हवाई अड्डों पर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे सभी यात्रियों को पानी, चाय, कॉफी, स्नैक्स और स्थानीय मिठाइयाँ उचित मूल्‍यों पर प्राप्‍त होगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिसंबर में कोलकाता हवाई अड्डे पर इस तरह के पहले कैफे का उद्घाटन किया गया था।

श्री नायडू ने यह भी बताया कि चेन्नई हवाई अड्डे पर एक और टर्मिनल का उद्घाटन 26 मार्च को किया जाएगा और चेन्नई हवाई अड्डे के लिए एक नया टर्मिनल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब भी टिकट दरें अत्यधिक होती हैं, तो सरकार संबंधित एयरलाइंस के साथ चर्चा करती है। उन्होंने कहा कि सरकार देश के सभी क्षेत्रों में यात्रियों के लिए उड़ान योजना को विस्‍तार देने की योजना बना रही है, जिससे हवाई यात्रा सुगम बन सके।