केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सरदार@150 एकता यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि सरदार पटेल की विरासत को सम्मान देने के लिए देश भर में कई आयोजन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों से पांच जुलूस सरदार पटेल के जन्मस्थान गुजरात के नडियाद में इकट्ठा होंगे। नडियाद से 10 दिन की पदयात्रा केवडिया की ओर रवाना होगी। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को एक भारत, श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत की ओर प्रेरित करना सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।