केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा ने कल विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। श्री नड्डा ने विभाजन के दर्द का स्मरण करते हुए कहा कि 14 अगस्त 1947 का दिन भारतीय इतिहास में एक काला अध्याय है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि घृणा और हिंसा के कारण लाखों देशवासी विस्थापित हुए। उन्होंने उन महान लोगों को नमन किया जिन्होंने क्रूरता, उन्माद और हिंसा के आगे अपना सम्मान, गरिमा और जीवन का बलिदान कर दिया।
इस अवसर पर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी पीड़ितों को याद किया और विभाजन को दुनिया की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदियों में से एक बताया।
इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि विभाजन केवल भौगोलिक सीमाओं का विभाजन नहीं था, बल्कि लाखों परिवारों के सपनों, और भावनाओं का भी विभाजन था।