केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने क्षमता निर्माण और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से देश की संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने में सरकार के प्रयासों की सराहना की। आज नई दिल्ली में मीडिया के साथ बातचीत में श्री शेखावत ने कहा कि देश में आज संपन्न हो रही विश्व धरोहर समिति की बैठक उन उदाहरणों में से एक है जो जी-20 की अध्यक्षता के बाद भारत की क्षमता में वृद्धि को दर्शाता है। श्री शेखावत ने कहा कि सरकार कई भारतीय स्थलों को विरासत सूची में रखने के लिए प्रयास कर रही है। श्री शेखावत ने बताया कि पिछले दस वर्षों में देश के 13 स्थलों को विरासत सूची में शामिल किया गया है।