केन्द्रीय कोयला और खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने हैदराबाद जिला प्रशासन को केंद्रीय योजनाओं के समय पर प्रभावी कार्यान्वयन के लिए समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को मिलकर नागरिक समस्याओं का समाधान करना होगा। श्री रेड्डी ने हैदराबाद में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति – दिशा की बैठक की अध्यक्षता की।
पत्रकारों से बातचीत में श्री रेड्डी ने कहा कि वित्तीय बाधाओं के बावजूद उपलब्ध संसाधनों का कुशल उपयोग करना होगा। निर्धनों का जीवन सुगम बनाने के लिये उन्होंने लक्षित और समन्वित प्रयासों पर बल दिया। श्री रेड्डी ने झुग्गी-झोपड़ियों में क्षतिग्रस्त जल निकासी प्रणालियों की तत्काल मरम्मत का भी आग्रह किया। उन्होने कहा कि विभागों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, सामुदायिक भवनों और छात्रावासों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।