मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2024 9:00 पूर्वाह्न | Bhupendra Yadav | Elephants

printer

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने मानव तथा हाथियों के बीच संघर्ष को कम करने की आवश्यकता पर बल दिया

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने देश में हाथियों के प्रति सहानुभूति की भावना को बढ़ावा देने और मानव तथा हाथियों के बीच जारी संघर्ष को कम करने की आवश्यकता पर बल दिया है। श्री यादव ने कल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विश्व हाथी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि हाथियों के संरक्षण और मानव कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पक्षों को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हाथियों के संरक्षण से ही वन क्षेत्र समृद्ध हो सकते हैं, इसलिए हाथियों को पारिस्थितिकी तंत्र के इंजीनियर के रूप में जाना जाता है। श्री प्रधान ने हाथियों के संरक्षण के लिए भारत द्वारा किए गए प्रयासों का उल्‍लेख करते हुए कहा कि हाथियों के संरक्षण में भारत ने अग्रणी भूमिका निभाई है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप उपस्थित थे।