केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के नारनपुरा में अहमदाबाद नगर-निगम द्वारा संचालित तीस स्मार्ट स्कूलों का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया।
श्री शाह ने इस मौके पर कहा कि 36 करोड रुपये की लागत से बनाए गए इन स्कूलों के माध्यम से करीब तीस हजार बच्चों को नई शिक्षा नीति का सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत कौशल और प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षा प्रदान करने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। श्री शाह ने कहा कि गांधी नगर लोकसभा क्षेत्र में 69 प्राथमिक स्कूलों में से 59 को स्मार्ट स्कूल बना दिये गये है और बाकी बचे दस स्कूलों को भी जल्द ही इस श्रेणी में लाया जाएगा।