दिसम्बर 30, 2025 6:52 अपराह्न | Bangal | BJP | H.M | Mamta Banerji

printer

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल सरकार पर घुसपैठियों को जमीन उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देने का लगाया आरोप

केन्‍द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने पश्चिम बंगाल सरकार पर सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन आवंटन के बजाय घुसपैठियों को जमीन उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने दावा किया है कि रिश्वत, जबरन वसूली और सामुदायिक तुष्टिकरण के कारण राज्‍य में विकास कार्यों में रुकावट आई है। कोलकाता में पोर्टब्‍लेयर में नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस द्वारा आजाद हिन्‍द फौज का ध्‍वज फहराने की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर श्री शाह ने राज्‍य में महिला सुरक्षा और बंगाल से औद्योगिक पलायन से जुडे मुद्दों का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने राज्‍य के खोए हुए गौरव को वापस लाने और महान् विभूतियों के सपनों को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को एक मौका देने का आग्रह किया। श्री शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्‍व में भ्रष्‍टाचार, कुशासन और घुसपैठ के मौजूदा युग को सुशासन और गरीबों के कल्‍याण के लिए समर्पित  सरकार से बदला जाएगा। गृहमंत्री ने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर सीमा सुरक्षा बल और नागरिकता संशोधन अधिनियम के कार्यान्‍वयन में रुकावट डालकर राजनीतिक लाभ के लिए घुसपैठ को संरक्षण देने का आरोप लगाया।