मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 21, 2024 8:03 अपराह्न | HAJ PILGRIMAGE | Health Ministry

printer

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने हज यात्रियों की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को लेकर दस्‍तावेज किया जारी

 

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने हज यात्रियों की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को लेकर आज एक दस्‍तावेज जारी किया। स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अपूर्वा चन्‍द्रा ने हज यात्रियों के लिए चिकित्सा देखभाल व्यवस्था के शीर्षक वाले दस्‍तावेज को जारी करते हुए कहा कि दस्‍तावेज में साऊदी अरब में भारतीय हज यात्रियों के लिए समग्र स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था मौजूद है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 40 हजार बुजुर्गों सहित एक लाख 75 हजार से अधिक लोगों ने हज यात्रा की और दो लाख से अधिक लोगों को ओपीडी की आवश्‍यकता पडी। चिकित्सा टीमों ने भी तीर्थयात्रियों से मुलाकात की। 

    जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूत शाहिद आलम वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्‍होंने कहा कि भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था प्रणाली को संस्थागत बनाने के लिए दस्तावेज़ का प्रकाशन महत्वपूर्ण है। उन्होंने भारतीय चिकित्सा कर्मियों के प्रयासों की भी सराहना की।