केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज राजधानी के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया। इस अवसर पर श्री प्रधान ने कहा कि स्वच्छता का अभ्यास केवल एक दिन तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए।
छात्रों के साथ बातचीत में श्री प्रधान ने कहा कि युवाओं के साथ जुड़ना उनके लिए हमेशा प्रेरणादायक होता है। क्योंकि उज्ज्वल भविष्य के प्रति उनका उत्साह और आत्मविश्वास साफ़ दिखाई देता है।
इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. विनीत जोशी, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर ज्ञानतोष कुमार झा और अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।