केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कल से संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। यात्रा के पहले दिन श्री प्रधान अबू धाबी शिक्षा और ज्ञान विभाग की अध्यक्ष सुश्री सारा मुसल्लम से भेंट करेंगे। श्री प्रधान आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी परिसर का दौरा करेंगे और विदेश में पहले अटल इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
शिक्षा मंत्री पीएचडी और बी.टेक कार्यक्रमों का भी शुभारंभ करेंगे और छात्रों तथा संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे।
यात्रा के दूसरे दिन श्री प्रधान संयुक्त अरब अमीरात के शिक्षा मंत्री डॉ. अब्दुल रहमान अल अवार के साथ भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद के दुबई परिसर के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।
बाद में, श्री प्रधान संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों के गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे। श्री धर्मेन्द्र प्रधान वाणिज्य दूतावास में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण अभियान में भी शामिल होंगे और संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब्स का भी शुभारंभ करेंगे।
शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस यात्रा का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करना, शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवाचारों को बढ़ावा देना तथा दोनों देशों के विद्यार्थियों और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए साझेदारी के नए रास्ते तलाशना है।