केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली में आज राष्ट्रीय संग्रहालय में फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। “थाईलैंड-भारत इंटरवॉवन लिगेसीज़: स्ट्रीम ऑफ फेथ इन बुद्धिज़्म” नाम की यह प्रदर्शनी भारत और थाईलैंड के बीच एक सहयोग है, जिसमें भगवान बुद्ध को श्रद्धांजलि देने वाली तस्वीरें शामिल हैं। इस अवसर पर श्री शेखावत ने कहा कि प्रदर्शनी भगवान बुद्ध और उनके शांति और करुणा के संदेश के प्रति थाई समुदाय की गहरी भक्ति और श्रद्धा को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि भारत और थाईलैंड ने लंबे समय से ऐसे कार्यक्रमों की मेजबानी की है जिन्होंने उनके सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा दिया है।
थाईलैंड के विदेश मंत्री मैरिस सांगियामपोंगसा ने भगवान बुद्ध की विरासत का सम्मान करने का अवसर देने के लिए भारत सरकार का धन्यवाद किया। 25 दिन तक चलने वाली यह प्रदर्शनी थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न की छठी साइकिल जन्मदिन वर्षगांठ के अवसर पर मनाई जा रही है।