केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत विश्व में फुटवियर का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। नई दिल्ली में कल 8वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फुटवियर फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र में उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश इस क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करे।
श्री गोयल ने कहा कि देश के फुटवियर क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास करने की क्षमता है और आधुनिक विनिर्माण कौशल के साथ यह विश्व में अग्रणी बन सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि देश का फुटवियर सेक्टर वर्ष 2030 तक 50 अरब डॉलर के निर्यात का आंकड़ा छू लेगा।
श्री गोयल ने इस बात पर बल दिया कि सरकार फुटवियर सेक्टर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सभी प्रकार के विचारों, सुझावों और परामर्श का स्वागत है। उन्होंने फुटवियर निर्माताओं सलाह दी कि वे अन्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते का लाभ उठाए।