फ़रवरी 18, 2025 11:10 पूर्वाह्न | India-Qatar | Piyush Goyal | Qatar

printer

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उनके कतर के समकक्ष ने भारत-कतर संयुक्त व्यापार मंच के उद्घाटन समारोह में भाग लिया

 
 
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उनके कतर के समकक्ष शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित भारत-कतर संयुक्त व्यापार मंच के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान दोनों देशों के बीच दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
 
संवाददाताओं से बात करते हुए श्री गोयल ने भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक संबंधों और सहयोग की अपार संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देश नई तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में वैश्विक प्रगति के अनुरूप अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।